भींवजी का गांव स्थित 33/11 केवी जीएसएस से जुड़े किसान लंबे समय से विद्युत समस्या से परेशान है। बार बार मांग करने के बाद भी विभागीय अधिकारी किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीती रात जीएसएस का एक मात्र ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जलने के समाचार मिलते ही सोमवार को भींवजी का गांव सहित रावरा, कानासर के किसान जीएसएस पर पहुंच गए।

किसानों ने जीएसएस परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। जीएसएस पर 3.15 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। इस दौरान अणदाराम, लादूराम, हीराराम, गोपीलाल, मांगीलाल, बुधाराम, सोहनराम, बरकत खान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजुद थे।

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बाप से डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता महिराम मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने किसानों से वार्ता करने के बाद कहा कि जीएसएस पर दो ट्रांसफार्मर लगाने जितने अभी कृषि कनेक्शन नहीं है। कानासर फीडर में वॉल्टेज की समस्या है। उसके समाधान के लिए 7 किमी नई लाइन खिंचवा दी है। जीएसएस पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Troubled by power problem, farmers demonstrated on GSS
https://ift.tt/33bd8tA